पॉवर मिल्क
पॉवर मिल्क का कमाल दे तरक्की और खुशहाली बेमिशाल
पशुओ के लिए बेहतरीन तरीको से तैयार की गयी न०-१ पशु खुराक पॉवर मिल्क
आज के दौर में पशुपालन एक अहम् बिज़नस बनता जा रहा है हर किसान इस बिज़नस से पैसा कमाने की इच्छा रखता है| भारत में ये बिजनेस बड़ी तेज़ी से प्रफुलित हो रहा है लेकिन अभी तक इसमें बहुत सी त्रुटिया है जो किसान को नहीं पता अगर हम बाहरी देशो के पशुपालन को देखे तो उनकी एक गाय एक दिन में लगभग 25 से 40 लीटर ढूध देती है जबकि हम अपने भारत में इतना ढूध लेने में असमर्थ हो रहे है अगर हम इस बिजनेस की कमियों को दूर कर दे जिनमे पशुओ का नस्ल, पशुओ का रखने का ढंग और जिसमे सबसे महत्वपूर्ण कारण उसके खाने का ध्यान रखना |
अगर हम बाहरी देश डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया में इस बिजनेस को देखे तो वह इन बातो का बहुत ध्यान रखते है क्योंकि इन बातो पर ही आप का बिजनेस टिका हुआ है | आज हम जिन खेतो से उनको चारा दे रहे है उन चारो में भी खुराकी तत्वों में कमी आ रही है जिसके कारण लगातार हमारे दूध की मात्रा में कमी आ रही है | दूध की मात्रा में कमी होने का सबसे बड़ा कारण छोटे तत्वों की कमी हो रही है | जिसमे पहला तत्व आता है कैल्सियम जो की हर एक किलो में २ ग्राम पशु से बहार निकल लेते है | इसलिए हमारा परम कर्तब्य है की उस कैल्सियम की कमी पशु में न आये जिसके कारण उसकी हडिडयाँ कमजोर पड़ती है और पशु से दूध भी कम मिलता है |
दूसरा लोहे की कमी के कारण पशु में खून की कमी आती है बिटामिन डी-३ पूर्ण तौर पर न मिलने के कारण पशु के पेट में खराबी आ जाती है | जिसके कारण भी पशु की दूध की मात्रा में कमी आती है | अब ग्रीन प्लैनेट कंपनी के बैज्ञानिको ने नए ढंग से हमारे पशुओ के लिए नवीनतम तरल पशु खुराक पेश की है जिससे हम अपने पशुओ की सेहत ठीक रख सकते है और साथ में दूध की मात्रा भी बड़ा सकते है | यह पानी में घुलनशील खुराक है जबकि की बाज़ार में काफी सारी खुराकें आती है जो की घुलनशील नहीं होती |
पॉवर मिल्क से होने वाले लाभ
- पॉवर मिल्क देने से पशुओं की सेहद में सुधार और इसके साथ साथ दूध और फैट में ब्रिधि होती है |
- बकरियों को पॉवर मिल्क देने से उनके दूध फैट व उनके सेहत में ब्रिधि होती है |
- मुर्गी व बकरों को पॉवर मिल्क देने से उनके शरीर में मांस की ब्रिधि होती है |
- घोड़े और घोडियो को पॉवर मिल्क देने से उनके शरीर में सुडौलता तथा उनमे चुस्ती फुर्ती आती है |
- भेड़ो को देने से उनके दूध और उन में ब्रिधि होती है |
- जो पशु चारा ठीक ढंग से नहीं खाते वो ठीक हो जायेंगे |
- पशु में आने वाले कैल्सियम की कमी को पूरा करता है |
- पशुओ में आने वाले खून की कमी को पूरा करता है |
- पशु की पाचन क्रिया को ठीक करता है |
- पशु की त्वचा को चमकाता है |
- मुर्गियों के अंडे का आकर अच्हा बनाता है |
- कुत्तो को देने से सेहत अच्छी होती है |
No comments:
Post a Comment