Wednesday, 27 June 2012

रासायनिक खाद और कीटनाशक से मुक्त हो कृषि



मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो सब्जियां और खाने-पीने की दूसरी चीजें खरीदने बाजार जाते हैं। दरअसल मेरा मौजूदा पेशा मुझे इस सुविधा की इजाजत नहीं देता, लेकिन मुझे याद है कि जब मैं बच्चा था तो अपनी मम्मी और आंटी के साथ अक्सर बाजार जाता था। मुझे यह भी याद है कि तब मुझे कितनी बोरियत होती थी, क्योंकि मम्मी और आंटी को सब्जियां और फल छांटने में घंटों लगते थे। वे बड़ी रुचि के साथ सब्जियों और खाने-पीने की गुणवत्ता पर बहस करती थीं और खामियों की ओर इशारा करती थीं और सबसे बढि़या क्वालिटी पर जोर देती थीं। वे लगातार अलग विक्रेताओं की सब्जियों और फलों की तुलना करती रहती थीं। जब यह सब होता था उस समय मेरे दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए मेरा इंतजार कर रहे होते थे। आज जब मैं खार मार्केट के पास से गुजरता हूं तब मुझे सब्जियां, फल और खाने-पीने की चीजें खरीद रही महिलाएं ठीक वही करती नजर आती हैं जो तब मेरी मम्मी और आंटी किया करती थीं। उन्हें देखकर मैं अपने पुराने दिनों में लौट जाता हूं जब मुझे भारी-भारी बैग उठाने पड़ते थे। आखिर हमारे घर के बड़े लोगों को कितना समय खाने-पीने की ताजा सामग्री छांटने में खपाना पड़ता है? हम सब शायद ही यह समझ पाते हों कि सब्जियां और खाने-पीने की चीजें कितनी भी ताजी क्यों न हों, उनमें कितना जहर हो सकता है?
हम किसी फल को हाथ में लेकर, सूंघकर, हल्के से दबाकर अथवा दाग-धब्बे जांचकर उसकी ताजगी का अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन हम कैसे जान पाएंगे कि उसके अंदर कितनी कीटनाशक दवाएं भरी हैं? हम खाना क्यों खाते हैं? स्वाभाविक है, इसलिए कि हमारे शरीर को जिंदा रहने के लिए पोषण की जरूरत होती है। पोषक खाना हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। बीमारियों से हम तभी लड़ सकते हैं जब हम अच्छा-पोषक खाना खा रहे हों। लेकिन यदि हम अपने खाने के साथ बड़ी मात्रा में कीटनाशक भी खा रहे हों तो इसका स्पष्ट मतलब है कि पोषण के साथ-साथ हम जहर भी खा रहे हैं और इससे खाना खाने का बुनियादी मकसद ही ध्वस्त हो जाता है।
साठ के दशक में भारत कृषि के क्षेत्र में एक क्रांति का गवाह बना, जिसे हरित क्रांति का नाम दिया गया था। उस समय नीति-नियंताओं ने यह महसूस किया था कि बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए हमें रासायनिक खेती को अपनाने की जरूरत है। रासायनिक खेती से प्रति एकड़ उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्रक्रिया से परंपरागत प्राकृतिक जैविक खाद वाली खेती में कुछ हस्तक्षेप किए गए। इसके तहत रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल शुरू किया गया। कीट और कीड़े-मकोड़े हमारे कृषि उत्पादों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। लिहाजा उन्हें मारने के लिए हम जिन दवाओं का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कीटनाशक दवाएं कहा जाता है। कीटनाशक दवाएं मूल रूप से जहर होती हैं। फसल पर जो कीटनाशक छिड़का जाता है उसका केवल एक प्रतिशत ही कीटों पर गिरता है। शेष 99 प्रतिशत फसल पर पड़ता है और भूमि में समा जाता है अथवा पानी-हवा के जरिए आसपास के कुछ क्षेत्रों तक पहुंच जाता है। इस तरह यह जहर हमारे खाने तक पहुंच जाता है।
प्रकृति अपने तरीकों से चीजों को संतुलित करती है। इसलिए जो कीट हमारी फसल को खाते हैं उन्हें खाने वाले कीट भी हैं। साफ रूप में कहें तो कीट दो तरह के होते हैं। एक शाकाहारी कीट, जो फसल को खाकर जिंदा रहते हैं और दूसरे मांसाहारी कीट जो फसल खाने वाले कीटों को अपना आहार बनाते हैं। कीटनाशक दवाएं इन कीटों में कोई भेद नहीं करती हैं। यह एक जहर है जो दोनों तरह के कीटों को मारता है। लिहाजा अपने मित्र कीटों को मार डालने के बाद हमारे पास ऐसे कीट बच जाते हैं जो कीटनाशकों के हमले से खुद को किसी तरह बचा लेते हैं। इस प्रक्रिया में वे अपने अंदर ऐसी प्रतिरोधक शक्ति विकसित कर लेते हैं कि उन पर कीटनाशक दवाएं असर नहीं करतीं। इसलिए इन कीटों को मारने के लिए आपको और अधिक कीटनाशकों का छिड़काव करना होता है। यह एक खतरनाक चक्र है, जो चलता रहता है। एक ऐसा चक्र जिसमें हम अपने मित्र कीटों को लगातार मार रहे हैं और अपने खाने-पीने में अधिक से अधिक जहर भर रहे हैं।

अगर कीटनाशक हमें प्रभावित कर रहे हैं तो यह सवाल भी उठना चाहिए कि उन किसानों पर इसका क्या असर हो रहा होगा जो इसका इस्तेमाल करते हैं? सच्चाई यह है कि वे सबसे पहले और सबसे अधिक इस खतरे में घिरते हैं। कृषि में लगे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का यह सबसे बड़ा कारण माना जाता है। इसके साथ ही किसानों के कर्ज के संकट में फंसने की भी यह एक बड़ी वजह है कि उन्हें महंगे कीटनाशक खरीदने पड़ते हैं। आंध्र प्रदेश में कीटनाशकों के बिना खेती का एक प्रयोग कुछ गांवों में 225 एकड़ भूमि में शुरू हुआ और यह प्रयोग इतना सफल रहा कि अब यह 35 लाख एकड़ में फैल गया है। सिक्किम देश का पहला राच्य है जहां पूरी तरह जैविक खाद वाली खेती को अपना लिया गया है। कुछ और राच्य भी सिक्किम की राह पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। मेरे लिए पसंद बिल्कुल साधारण है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि हमारे पास जैविक खाद वाली खेती की ओर बढ़ने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है और जब तक पूरी तरह ऐसा नहीं होता तब तक हमें एक सरकारी व्यवस्था की जरूरत है जो सभी बाजारों में आने वाली खाद्य सामग्री की मासिक रूप से निगरानी

कर सके।
[हमारे खाने को जहर से बचाने के लिए कृषि को रासायनिक खादों और कीटनाशकों के इस्तेमाल से मुक्त बनाने की वकालत कर रहे हैं आमिर खान]

stop chemical fertilisers in agriculture: Aamir Khan 9404201
SatyamevJayate Issues - Toxic Food - Poison On Our Plate?. Aamir ...
The Hindu : Opinion / Columns : Taking the poison out of our food
GREEN PLANET
JOIN OUR MISSION - SAVE THE MOTHER EARTH

Wednesday, 25 April 2012

पॉवर प्लांट ग्रो

Green Planet Bio Products
पॉवर प्लांट ग्रो
क्या आप परेशान है अपनी जमीन की कम हो रही उपजाऊ शक्ति और कम हो रही उपज से, तो फिर अब आ गया है आपकी सभी परेशानियों की हल लेकर ग्रीन प्लैनेट का पॉवर प्लांट ग्रो
जिसे की इस्तेमाल  किया जा रहा है जमीन की उपजाऊ शक्ति बढाने के लिए कम हो रही उपज को बढाने के लिए और बढ़ रही रासायनिक खादों  बीमारियों   आदि रोकने के लिए | इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए १२ साल के मेहनत के बाद ऑस्ट्रेलिया एन्वायर्नमेंट  टेकनालजी   के बैज्ञानिको ने तैयार किया है पौधो का सन्तुलित आहार पॉवर प्लांट | जिसमे उन्होंने जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए १४ प्रकार के जीवाणु डाले है जिनकी संख्या १ ग्राम में २१७०००००० जीवाणु है जो हमारे खेतो के उपजाऊ शक्ति बढ़ाते है |
दूसरी चीज़े इसमें   और कई छोटे छोटे तत्व है जो की हमारे फसलो के लिए जरुरी है को शामिल किया गया है जो की फसलो को फलने फूलने  अधिक उपज और स्वाद  देने के लिए बहुत जरुरी होते है | फसलो के बड़े तत्व डी ए पी और उरिया के साथ छोटे तत्वों जैसे  कैल्सियम  कापर  जिंक पिकिल आदि की बहुत जरुरत होती है | पर हमारा किसान इन तत्वों को न जानने के कारण इस्तेमाल नहीं कर रहा है | जिस कारण उसकी उपज हर साल कम हो रही है | इन तत्वों की हमारी फसलो को उतनी   ही जरुरत है जितनी  की बड़े तत्वों की | दुनिया में 70% बीमारियाँ हमारे खाने में खुराकी तत्वों की कमी के कारण होती है |   
तीसरी चीज़ पौधों का सत ( plant extract )    जो की चाइना के एक खास किस्म के पेड़ो की जड़ो से लिया गया है जिसका काम पौधों  में (N.O.H )नेचुरल ओकरिंग हर्मोंज़ को पैदा करना  है   और पौधे को कुदरती ढंग से तैयार करना है पॉवर प्लांट को  इस्तेमाल  करके कुछ ही समय में जमीन की उपजाऊ शक्ति को बढाकर  रासायनिक  खादों  के इस्तेमाल   को कम करके और कम खर्चा करके   और ज्यादा उपज लेने में कामयाब हो सकते है |   
आज हमे यह सोचना पड़ेगा की हम दो साल बाद  ज्यादा    खर्च करके कम उपज के साथ साथ जमीन को बंजर बनाना है या उन हजारो किसान भाईयो की तरह जो पॉवर प्लांट के इस्तेमाल से अपनी जमीन की उपजाऊ शक्ति को बढाकर और कम खर्च करके बहुत ज्यादा उपज ले रहे है ,उनकी तरह  करना है | हमे अपने सोच को गहरा करना होगा की आने वाला समय,  जिसमे हमे ज्यादा   उपज के साथ अच्छी क्वालिटी देना जरुरी है ताकि हम भी दुसरे देशो के दौड़ में शामिल हो सके और अपनी उपज का आप मूल्य निर्धारित कर सके | फैसला आपके हाथो में है | अब ये संभव हो सकता  है क्योंकि   आपके हाथो में है पॉवर प्लांट |
पॉवर प्लांट को  इस्तेमाल करने के फायदे
  1.  जमीन की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाना
  2. जमीन को नर्म करना
  3. जमीन के ph (तेजाबीपन और खारापन ) को सही करना
  4. पौधे की ग्रोथ में ब्रिधि करना
  5. पौधे  की आन्तरिक कमियों को पूरा  करना
  6. पौधे के छिट  टे   (सीस) को पूरी तरह भरना
  7. फसल के उपज में ब्रिधि करना
  8. भोजन को खाने में स्वाद और दिखने में अच्हा होना
  9. पौधे के तने को सख्त करना ताकि फसल न गिरे
  10. बीमारियो के प्रति लड़ने की ताकत प्रदान करना
  11. सर्दी और गर्मी से  पौधे को लड़ने की ताकत प्रदान करना


पॉवर मिल्क

पॉवर मिल्क 

पॉवर मिल्क का कमाल दे तरक्की और खुशहाली बेमिशाल
पशुओ के लिए बेहतरीन तरीको से तैयार की गयी न०-१ पशु खुराक पॉवर मिल्क

आज के दौर में पशुपालन एक अहम् बिज़नस बनता जा रहा है हर किसान  इस बिज़नस से पैसा कमाने की इच्छा रखता है| भारत में ये बिजनेस बड़ी तेज़ी से प्रफुलित हो रहा है लेकिन अभी तक इसमें बहुत सी त्रुटिया है  जो किसान को नहीं पता अगर हम बाहरी देशो के पशुपालन को देखे तो उनकी एक गाय एक दिन में लगभग 25 से 40 लीटर ढूध देती है जबकि हम अपने भारत में  इतना ढूध लेने में असमर्थ हो रहे है अगर हम इस बिजनेस की कमियों को दूर कर दे जिनमे पशुओ का नस्ल, पशुओ का रखने का ढंग  और जिसमे सबसे महत्वपूर्ण कारण उसके खाने का ध्यान रखना |
अगर हम बाहरी देश डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया में  इस बिजनेस को देखे तो वह इन बातो का बहुत ध्यान रखते है क्योंकि इन बातो पर ही आप का बिजनेस टिका हुआ है | आज हम जिन खेतो से उनको चारा  दे रहे है उन चारो में भी खुराकी तत्वों में  कमी आ रही है जिसके कारण लगातार  हमारे दूध की मात्रा में कमी आ रही है | दूध की मात्रा में कमी होने का सबसे बड़ा कारण छोटे तत्वों की कमी हो रही है | जिसमे पहला तत्व आता है कैल्सियम जो की हर एक किलो में २ ग्राम पशु से बहार निकल लेते है | इसलिए हमारा परम कर्तब्य है की उस कैल्सियम की कमी पशु में न आये जिसके कारण उसकी हडिडयाँ  कमजोर पड़ती है और पशु से  दूध भी कम मिलता  है |
दूसरा लोहे की कमी के कारण पशु में खून की कमी आती है बिटामिन डी-३ पूर्ण तौर पर न मिलने के कारण पशु के पेट में खराबी आ जाती है | जिसके कारण भी पशु की दूध की मात्रा में  कमी आती है | अब ग्रीन प्लैनेट कंपनी के बैज्ञानिको ने नए ढंग से हमारे पशुओ के लिए नवीनतम तरल पशु खुराक पेश की है जिससे हम अपने पशुओ की सेहत ठीक रख  सकते है और साथ में दूध की मात्रा भी बड़ा सकते है | यह पानी में घुलनशील खुराक है जबकि की बाज़ार में काफी सारी खुराकें आती है जो की घुलनशील नहीं होती |
पॉवर मिल्क से होने वाले लाभ 
  • पॉवर मिल्क देने से पशुओं की सेहद में सुधार और इसके साथ साथ दूध और फैट  में ब्रिधि  होती है |    
  • बकरियों को पॉवर मिल्क देने से उनके दूध फैट व उनके सेहत में ब्रिधि होती है |
  • मुर्गी व बकरों को पॉवर मिल्क देने से उनके शरीर  में मांस की ब्रिधि होती है | 
  • घोड़े और घोडियो को पॉवर मिल्क देने से उनके शरीर में सुडौलता तथा उनमे चुस्ती फुर्ती आती है |
  • भेड़ो को देने से उनके दूध और उन में ब्रिधि होती है  |
  • जो पशु चारा ठीक ढंग से नहीं खाते वो ठीक हो जायेंगे  |
  • पशु में आने वाले कैल्सियम की कमी को पूरा करता है |
  • पशुओ में आने वाले खून की कमी को पूरा करता है |
  • पशु की पाचन क्रिया को ठीक करता है |
  • पशु की त्वचा को चमकाता है |
  • मुर्गियों के  अंडे  का आकर अच्हा बनाता है |
  • कुत्तो को देने से सेहत अच्छी होती है |

Thursday, 19 April 2012

New Product Launched

POWER PLANT NITRO KING (PPNK) is highly concentrated organic manure with humic acid, natural plant hormones, amino acids, trace elements and other plant nutrients which helps the plants to produce good quality as well as high quantity of final product like grains, fruits & vegetables etc.

There are 16 known trace elements considered essential to plant growth but few of these are available in conventional fertilizers like DAP, SSP, Urea, NPK etc. Although most of the soils have most of the micro nutrients in abundance but they are in locked form not relatively available to plants. To make these locked nutrients available for the plant growth, we have to improve the soil ecology with the use of biofertilisers, various botanical extracts, composts, slurry, vermicompost etc.

But in seaweed, the trace minerals are in chelated form that is bonded with organic compounds which are easily broken down by plants as well as soil systems. Seaweed has natural balance of various plant nutrients. Seaweed also contains mannitol, a natural chelating agent that can make unlocked minerals into available form in the soil.

WHAT DOES PPNK CONTAINS?

PPNK is having natural growth hormones like cytokinins, gibberellins, auxins help plants in many ways.

PPNK is also having range of organic micronutrients, macronutrients as well as all essential amino acids which make plants healthy.

PPNK contains humic acid which facilitate the micro flora of soil as well as adds carbon(C) to the soil to manage C:N ratio for proper plant growth.

BENEFITS OF PPNK

  1. Helps the plant to withstand heat, drought and from internal physiological stress such as germination and flowering. It has been seen in number of field trials that plants grow well under stressful conditions.
  2. Helps the plants to develop healthy roots, healthy growth of leaves, stems, shoots, flowers as well as fruits. Field trials have proven the effect of PPNK in growth and development of plants.
  3. Fasten and increase the germination and makes the seedlings healthy.
  4. Scientists have noted that plants treated with seaweed extract having cytokinin content positively affect the resistance of plants to diseases.
  5. Insects: It has reported in early 1940's that the hormones in seaweed could be valuable in controlling certain insects & pests.
  6. Shelf life: A few applications of seaweed extract on crops makes the produce healthy with longer shelf life.
  7. Root system: In number of field trials it has seen that there is significant improvement in root development when applied to the soil or foliar applications during early growth.
  8. Seaweed provides range of micronutrients essential to plants for the production of catalytic enzymes. These enzymes are critical in all growing phases of plants from photosynthesis to reproduction.
  9. Effect on soil: After applying in the soil it stimulate the activities of useful microorganisms hence helps to improve the micro flora of the soil.


APPLICATION METHOD AND TIME:

NOTE:- While using PPNK with GROW N BLOOM in the soil, we can reduce the chemical fertilizers like urea, DAP etc up to 50 % of the recommended fertilizer doses by the concerned Agriculture Universities.

DOSE: For crops like wheat, bajra, sorghum, rice, annual flower ,pulses, cucurbits, root crops like turnip, reddish, carrot and leafy vegetables etc, farmer can apply minimum two liters of PPNK along with GROW in the soil before sowing that is during field preparation and mix it properly.
Or
It can also be used by adding it to slurry along with GROW.

For foliar application farmer can apply PPNK @ 2.5 - 4 ml per liter of water at 20-30 days stage along with GROW, second application after 15-20 days of the first spray.

One more application can be given along with BLOOM before ear emergence.

For crops like cotton, maize, major vegetables like brinjal, tomato, potato, bhindi, ginger, turmeric etc. farmer can apply 2- 3 liters of PPNK along with GROW in the soil during field preparation before sowing.

For foliar spray farmer can apply PPNK along with GROW at 15-20 days after sowing, second spray 15-20 days after first spray in maize but for vegetable crops as flowering starts give foliar sprays of PPNK along with BLOOM at 7-10 days interval.

For sugarcane farmer can use 3-4 liters of PPNK along with GROW in the soil. For foliar sprays 2-3 sprays of PPNK along with GROW can be given first at one month stage, 2nd and 3rd at 15-20 days interval.

POINTS TO BE NOTED:

  • PPNK can be used in all the crops and all types of soils.
  • PPNK can be used with PPNP, PPFC, PP GROW, PP BLOOM as well as all types of chemical pesticide and fertilizers.
  • To get good results 1-2 sprays of PPNK along with GROW during early growth period is recommended.
  • To make its solution uniform first add few liters of water and mix it properly and then add rest required water for spray.
  • For foliar spray recommended dose is 2.5 - 4 ml per liter of water.
  • For foliar spray one thing we have to keep in mind dose can be varied according to the growth of the crop, during early growth as well as delicate leaves @ 2.5 ml per liter of water. Later on 3ml, 4ml can be given

Sunday, 15 April 2012

Mission Statement

Green Planet Mission


We are working to make our planet a greener and healthier place to live. Our Business will improve the environment, reduce the problems of hunger and malnutrition, and at the same time, create financial opportunities for our members and associates.
We demonstrate our commitment to reducing levels of harmful carbon dioxide in the atmosphere by funding the planting of thousands of trees every month.

Green Planet International (GPI) has a Mission to play a pivotal part in Rolling back some of the disastrous consequences that modern humankind has imposed, and continues to impose, on Mother Nature.

Green Planet will achieve this through the promotion of sustainable agriculture and providing humanitarian aid through the manufacture and marketing of our environmentally friendly suite of liquid Plant-Food called Power Plant and other advanced crop enhancing technologies. 

Mission StrategyThe green planet Group manufactures and markets products and technologies that enhance plant growth and increase crop yields in an environmentally friendly way. We continually seek to increase the nutritional content of these crops in order to address the many health issues associated with the ‘hidden hunger’ syndrome caused by nutrient deficient food.

We facilitate a donation program, where fertilizers are gifted to communities in developing nations and will provide personnel with the technical assistance to support the farmers within these regions. We enhanced waste management technology to turn organic waste into a valuable organic fertilizer.
Join Our Mission - Save the Mother EarthGPI’s aim is to deliver tangible, measurable Environmental benefits, at the same time, offer an outstanding income opportunity to our members. The GPI members (called representatives) will share a common desire to nurture the Planet, AND assist their fellow man ultimately by promoting both sustainable agriculture and greatly enhanced primary food crop production.

Green Planet has a mission (Save The Mother Earth) to feed the people of the world through manufacturing and marketing advanced technologies which accelerates nutritious food and more production in a way that does not harm the environment. Now Green Planet becomes one of the biggest producers and promoters of liquid bio fertilizer in Indian market. The concept of “Hidden Hunger” syndrome has already spread to every corner of India through our best management system.

We operate this mission to combat “Hidden Hunger” which has become a world wide problem today. Our company and its associates are dedicated to improving the global environment and this is best demonstrated through our tree plantation activities in all over India. This plantation will help us in future to reduce the CO2 in the environment.

Dedicated people who have good feelings for the humanity and nature are now joining this mission very fast. We have a good training programme to train the farmers and our non farmer associates. Our training programme consists of product training, farmer training, leadership training, product workshops, and success training seminars.

Green Planet has its own sister concerned manufacturing units to produce liquid bio fertilizer for agriculture, dietary supplements for the human beings as well as feed supplement for animals. Company has skilled team of dedicated employs in various fields of management. Our marketing system is based on membership programme which explode the market by giving very good results on various crops as well as giving good opportunity for unemployed persons and farmers to earn more money. We all are very excited for the forthcoming developments in India.

We are getting very good response from other countries but now our main focus is on Indian agriculture. We are in-process to start our projects in Nepal as well as Mauritius in future.

Finally we welcome those who have positive attitude and want to join their hands with our noble cause in the service of humanity to take our mission towards the greater heights.
                                           
Green Planet MissionGreen Planet Group is working to make our planet a greener and healthier place under mission save the mother earth. Green Planet Group committed to build a sustainable business over the long term that trusted worldwide for upholding high standards of social responsibility, environment protection, sustain productivity, improve health of soil, plant, human, livestock by eco- friendly way. Our mission will reduce the problem of “Hidden Hunger” and malnutrition and at the same time create financial opportunities for our associates. Under this mission Green Planet Group produce and supply liquid bio-fertilizers and organic pesticides which increase crop productivity, increase income and reduce costs of production, sustainable in the long term, significant environmental benefits, and food superior in quality, economically feasible, possible to manage pests and diseases by organic farming.

Hidden HungerThe Green Planet Group creates awareness among farming and non-farming communities about safe and nutritious food to reduce the problem of “Hidden Hunger” syndrome caused by nutrient deficient food. Continuous use of chemical fertilizers, pesticides and lack of organic manure in the soil caused degradation of soil. We started training programs to train the farmers as well as non farmers about the advantage of liquid bio-fertilizer to improve the natural fertility of soil that produce nutritious food without damaging the soil environment . We also train our team to demonstrate the benefits of bio-fertilizer .Produce publications of case-studies and best practices, video films, posters and other awareness materials to reach out to organize workshops, seminars and exchange programmers for consumers, farmers, in the related area. Encourage the production of various types of composting, including vermi-compost and slurry production, composting of bio waste at the farm site. We focus on unemployed youth to develop a skilled team to train farmers to do farming in environmentally friendly way.